‘यूपी के परिणाम कांग्रेस के लिए झटका नहीं' - Zee News हिंदी

‘यूपी के परिणाम कांग्रेस के लिए झटका नहीं'

 

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणामों को स्तब्धकारी कहने से इनकार करते हुए कांग्रेस ने कहा है कि राहुल गांधी द्वारा मायावती के विरोध में पैदा की गई लहर का संगठन के अभाव में लाभ नहीं उठाया जा सका। संचार राज्य मंत्री सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस ने सबसे पहले मायावती को हटाने के लिए अभियान चलाया था लेकिन संगठन के अभाव में हम इसका लाभ नहीं उठा पाए, समाजवादी पार्टी ने अपने संगठन के दम पर इसका लाभ उठा लिया।
पायलट ने कहा कि राहुल ने पार्टी अभियान का आगे बढ़कर नेतृत्व किया। केंद्रीय पेट्रोलियम राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने कहा कि राहुल पार्टी के प्रमुख प्रचारक थे। उन्हीं की वजह से प्रदेश में कांग्रेस का लोग नाम ले रहे हैं। विधानसभा चुनाव के अब तक आए कुल 403 सीटों के परिणामों रुझानों में सपा को 15 सीटों पर जीत हासिल हुई है और 200 पर बढ़त बनाए हुए है। जबकि सत्तारुढ़ बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) तीन सीटों पर जीत चुकी है और 84 पर आगे है। दोनों मंत्रियों ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेता हार के कारणों की समीक्षा करेंगे।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 6, 2012, 15:22

comments powered by Disqus