यौन शोषण केस: आसाराम बापू से पूछताछ करेगी जोधपुर पुलिस । Sexual assault case: Asaram Bapu to be grilled by Jodhpur police

यौन शोषण केस: आसाराम बापू से पूछताछ करेगी जोधपुर पुलिस

यौन शोषण केस: आसाराम बापू से पूछताछ करेगी जोधपुर पुलिस ज़ी मीडिया ब्‍यूरो/बिमल कुमार

जोधपुर/नई दिल्‍ली : नाबालिग लड़की की ओर से लगाए गए यौन शोषण के गंभीर आरोप के बाद आध्‍यात्मिक संत आसाराम बापू पर गिरफ्तारी का खतरा मंडराने लगा है। जोधपुर पुलिस उनसे किसी भी समय पूछताछ कर सकती है।

जानकारी के अनुसार, आसाराम बापू रेप इस केस में अग्रिम जमानत की अर्जी दे सकते हैं। आसाराम बापू से जोधुपर पुलिस पूछताछ करेगी। वहीं, आसाराम का जोधपुर आश्रम सील कर दिया गया है। इस मसले पर राजस्‍थान के सीएम ने कहा कि हम इसकी जांच कराएंगे।

गौर हो कि आसाराम बापू के खिलाफ बुधवार को दिल्ली में नाबालिग लड़की ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। चूंकि मामला जोधपुर का था, इसलिए दिल्ली पुलिस ने इसे जोधपुर पुलिस को सौंप दिया। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा स्थित उनके गुरुकुल की पीड़ित छात्रा ने दिल्ली के कमला मार्केट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने ‘जीरो’ एफआईआर दर्ज कर मामला जोधपुर पुलिस को सौंप दिया। बापू के एक सहयोगी ने आरोपों से इनकार किया है।

शिकायत में कहा गया कि 15 अगस्त को जोधपुर आश्रम में उसका यौन शोषण किया गया था। पीड़िता वहां इलाज के लिए गई थी। हालांकि आध्यात्मिक गुरु के प्रवक्ता ने कहा कि यह आसाराम बापू की छवि धूमिल करने का प्रयास है। आसाराम के देश-विदेश में लाखों भक्त हैं। प्रवक्ता सुनील वानखेड़े ने कहा कि लड़की ने कहा है कि घटना 15 अगस्त को जोधपुर में घटी, लेकिन आसाराम बापू जोधपुर से 11 अगस्त को ही चल चुके थे, तो फिर यह सच कैसे है?

उन्होंने कहा कि हम लड़की के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। पीड़िता उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले की रहने वाली है। वह अपने परिवार के साथ आसाराम बापू के यहां गई थी। पुलिस ने कहा कि आसाराम इलाज के बहाने लड़की को एक एकांत कक्ष में ले गए और यौन प्रताड़ना दी। इस घटना से आहत लड़की ने पहले तो चुप्पी साध ली, लेकिन कुछ दिनों बाद उसने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इस बात से नाराज परिवार के सदस्यों ने आसाराम से भिड़ने की ठानी और मंगलवार को दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंचे जहां आसाराम लोगों को उपदेश देने वाले थे, लेकिन परिवार को उनसे मिलने की इजाजत नहीं दी गई और उन्हें वहां से चले जाने के लिए कहा गया। अंतत: परिवार ने पुलिस से शिकायत करने का फैसला लिया।

आसाराम बापू इससे पहले उस वक्त खबरों में आए थे, जब गुजरात पुलिस ने उनके और दो अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। उन पर गुजरात और मध्य प्रदेश में अवैध रूप से जमीन हड़पने का भी आरोप है।

First Published: Thursday, August 22, 2013, 13:39

comments powered by Disqus