Last Updated: Tuesday, August 27, 2013, 15:36

इंदौर : नाबालिग लड़की के साथ कथित बलात्कार के आरोपों से घिरे आसाराम बापू को जोधपुर पुलिस के दो सदस्यीय दल ने मंगलवार दोपहर उनके इंदौर स्थित आश्रम में नोटिस तामील कराया।
भवरकुआं पुलिस सूत्रों ने बताया कि नोटिस तामील कराने आए जोधपुर पुलिस के दल में एक उपनिरीक्षक और एक आरक्षक शामिल हैं। जोधपुर पुलिस के उप निरीक्षक भंवर सिंह ने बताया कि वह आसाराम के इंदौर स्थित आश्रम में नोटिस तामील कराने के इरादे से सुबह आठ बजे पहुंचे थे, लेकिन उनसे कहा गया कि आसाराम अभी ध्यान में हैं और उनसे नहीं मिल सकते। दोपहर बाद करीब दो बजे आसाराम को नोटिस तामील कराया गया और उन्होंने जांच तथा पूछताछ में सहयोग करने का वादा किया।
सूत्रों ने बताया कि इस नोटिस में आसाराम से कहा गया है कि वे नाबालिग लड़की के कथित यौन शोषण के मामले में पूछताछ के लिए हाजिर हों। 30 अगस्त या उससे पहले उन्हें अपना बयान दर्ज कराने को कहा गया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 27, 2013, 15:36