राजधानी दिल्ली पर आतंकी खतरा - Zee News हिंदी

राजधानी दिल्ली पर आतंकी खतरा



ज़ी न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मंगलवार को आतंकी हमले के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पूरे शहर में आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए शहर के चप्पे-चप्पे पर चौकसी बढ़ा दी गई है. देर रात से ही सड़कों पर पुलिस गश्त लगा रही है और हर जगह चौकसी बरती जा रही है.

8 सितंबर को टेलीविजन चैनल को भेजे गई ई-मेल में आतंकी सगठन इंडियन मुजाहिद्दीन ने 13 सितंबर को दिल्ली के मॉल पर आतंकी हमले की धमकी दी थी. इंडियन मुजाहिद्दीन ने इस मेल में 7 सितंबर को दिल्ली हाईकोर्ट में हुए विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी. दिल्ली हाईकोर्ट गेट नंबर 5 के सामने 7 सितंबर को हुए विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गई थी.

दूसरी तरफ मंगलवार यानी 13 सितंबर को दिल्ली सीरियल ब्लास्ट के तीन साल पूरे हो गए. तीन साल पहले 13 सितंबर को वर्ष 2008 में हुए दिल्ली सीरियल धमाके में 25 लोग मारे गए थे और लगभग 100 लोग घायल हुए थे.

इन्हीं आशंकाओं को देखते हुए दिल्ली में 20 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके साथ सुरक्षा बलों की 20 कंपनियों को तैनात किया गया है.

शॉपिंग मॉल,मेट्रो स्टेशनों,रेलवे स्टेशनों,एयरपोर्ट और बाजारों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भी एहतियातन तैनात किया गया है. दिल्ली से सटे एनसीआर क्षेत्र नोएडा, गुड़गांव के मॉल में भी सुरक्षा बंदोस्त तगड़े कर दिए गए है.

इस बीच मीडिया रिपोर्ट के मद्देनजर खुफिया विभाग ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आतंकी हमले की आशंका जताई है जिसके बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

First Published: Tuesday, September 13, 2011, 14:09

comments powered by Disqus