राजनाथ के रात्रिभोज में एक टेबल पर मोदी-आडवाणी

राजनाथ के रात्रिभोज में एक टेबल पर मोदी-आडवाणी

राजनाथ के रात्रिभोज में एक टेबल पर मोदी-आडवाणी नई दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह द्वारा पार्टी सांसदों के लिए आज यहां आयोजित रात्रि भोज में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी स्टार अतिथि थे। भोज के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी एक ही टेबल पर बैठे थे और दोनों को एक-दूसरे से गर्मजोशी से बात करते देखा गया।

पार्टी सांसदों के लिए भाजपा अध्यक्ष द्वारा दिए जाने वाले वाषिर्क रात्रि भोज में मोदी एकमात्र विशेष आमंत्रित अतिथि थे, जहां मोदी जल्दी पहुंच गए और अतिथियों से बातचीत करते देखे गए, वहीं आडवाणी लोकसभा में भूमि अधिग्रहण विधेयक पर मतदान में हिस्सा लेने के बाद रात 10 बजे के बाद पहुंचे।

सूत्रों ने बताया कि वह मोदी के साथ एक ही टेबल पर बैठे थे। बल्कि भाजपा की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष मोदी के बिल्कुल बगल में बैठे थे और दोनों एक-दूसरे से बातचीत कर रहे थे। टेबल पर राजनाथ के साथ लोकसभा और राज्यसभा में क्रमश: नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज और अरूण जेटली भी बैठे थे।

आडवाणी ने मोदी को भाजपा की चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी के प्रमुख पदों से इस्तीफा दे दिया था। बाद में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के हस्तक्षेप करने के बाद आडवाणी ने इस्तीफा वापस लिया था। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 30, 2013, 08:53

comments powered by Disqus