Last Updated: Saturday, July 6, 2013, 22:06
कोलकाता : अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बारे में भाजपा महासचिव अमित शाह के बयान का समर्थन करते हुए पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज कहा कि सभी हिंदू वहां ऐसा चाहते हैं।
निजी दौरे पर आए सिंह ने संवाददाताओं से यहां कहा, ‘मैं नहीं जानता कि उन्होंने (अमित शाह) क्या कहा है। लेकिन यदि उन्होंने ऐसा कहा है तो इसमें गलत क्या है? सभी हिंदू वहां राम मंदिर चाहते हैं, मुसलमान वहां मस्जिद चाहते हैं। लेकिन मामला अदालत में लंबित है। अदालत को अपना फैसला देने दीजिए। लेकिन यदि राम मंदिर वहां बनता है तो हम खुश होंगे।’
अमित शाह गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के करीबी हैं। उन्होंने हाल ही में उत्तर प्रदेश के लिए भाजपा महासचिव का प्रभार मिलने के बाद पहली बार अयोध्या की यात्रा की है। शाह ने अपनी अयोध्या यात्रा के दौरान कहा, ‘मैंने प्रार्थना की है कि हम यहां यथाशीघ्र भव्य राम मंदिर बनाएंगे और भगवान राम को सही जगत पुन:स्थापित करेंगे।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 6, 2013, 22:06