Last Updated: Monday, May 7, 2012, 05:07

ज़ी न्यूज ब्यूरो इलाहाबाद: सीबीआई की अर्जी पर आरूषि हत्याकांड के आरोपी राजेश तलवार को हाईकोर्ट नोटिस जारी किया गया है। इसका जवाब उन्हें 25 मई तक देना होगा। इस मामले की अगली सुनवाई अब 25 मई को होगी।
इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई का मसला राजेश तलवार की अंतरिम जमानत और नियमित जमानत के बीच विवाद का होना है।
हत्याकांड के मुख्य आरोपी राजेश तलवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी। जमानत पर सीबीआई ने हाईकोर्ट में गाजियाबाद की विशेष अदालत के फैसले को चुनौती दी है जिसमें विशेष अदालत ने ये मान लिया था कि सुप्रीम कोर्ट ने राजेश तलवार को नियमित जमानत दी है।
गौरतलब है कि मई, 2008 में नोएडा में आरुषि और हेमराज की हत्या कर दी गई थी। आरुषि का शव नोएडा स्थित तलवार दम्पत्ति के घर में 16 मई 2008 को मिला था।
First Published: Monday, May 7, 2012, 15:48