Last Updated: Wednesday, December 28, 2011, 17:26
नई दिल्ली : राज्यसभा में गुरुवार को लोकपाल विधेयक पारित होने की उम्मीद जताते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को अप्रत्यक्ष रूप से अन्ना हजारे को संदेश दिया कि अलग रुख रखने वाले लोगों को संसद के फैसले का सम्मान करना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने एक समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा, कानून बनाना संसद का विशेषाधिकार है। यह संविधान में है। यह वक्त है कि वे लोग इसे संज्ञान में लें। मुझे आशा है कि अलग रुख रखने वाले लोग संसद के फैसले का सम्मान करेंगे। उन्होंने कहा कि लोकसभा ने मंगलवार को विधेयक को पारित कर दिया और उम्मीद है कि राज्यसभा गुरुवार को इसे पारित करेगी।
सिंह ने कहा कि गुरुवार को यह राज्यसभा में होगा। राज्यसभा इसे पारित करेगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 28, 2011, 22:56