Last Updated: Saturday, August 27, 2011, 11:17
नई दिल्ली. अभी तक अन्ना हजारे को बॉलीवुड की तरफ से खुले तौर पर सबसे बड़ा समर्थन देते हुए अभिनेता आमिर खान रामलीला मैदान पहुंचे . अन्ना हजारे के अनशन को सही ठहराते हुए उन्होंने कहा की हम सब उनके साथ हैं.
आमिर खान का कहना था कि हमें भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए एक मज़बूत कानून की जरूरत है. संसद ही कानून बनती है इसलिए आज हम सब की नज़र संसद और अपने सांसदों पर है. यह लोकपाल बिल हर हाल में पास होना चाहिए. भ्रष्टाचार की लड़ाई में हम सब एक साथ अन्ना हजारे जी का समर्थन करते है.
वक्तिगत तौर पर उन्होंने देश की जरूरत और लम्बी आयु के लिए अन्ना हजारे से अनशन ख़त्म करने की अपील की. अन्ना हजारे को जन जन का नेता बताते हुए आमिर खान ने कहा की रामलीला मैदान में आई हुए भीड़ इस बात का प्रमाण है की लोग अन्ना हजारे के साथ हैं.
हालांकि उनका यह भी कहना था कि कानून बनाना संसद का काम है. इसमें कुछ समय भी लग सकता है. लेकिन जब तक यह बिल पास नहीं हो जाता लोगों का यह आन्दोलन अपने मंजिल तक नहीं पहुंचेगा.
इसके बाद वो अन्ना हजारे के पास बैठकर उनसे जल्द से जल्द अपना अनशन ख़त्म करने को कहा. उनके साथ जाने माने फ़िल्म निर्माता राज कुमार हिरानी भी आये हुए थे. उन्होंने भी अन्ना हजारे को समर्थन देते हुए कहा की आज हमें एक ऐसे ही कानून की जरूरत है जिसके लिए यह अन्दोलन चल रहा है. भ्रष्टाचार से हम सब तंग आ चुके हैं.
अंत में कुछ कलाकारों के साथ दोनों ने देश भक्ति गीत भी गया.
First Published: Saturday, August 27, 2011, 18:10