Last Updated: Tuesday, July 30, 2013, 14:09
नई दिल्ली: राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण अपने दो सांसदों को पार्टी से निकाल दिया है। देवेंद्र नागपाल और सारिका बघेल उत्तर प्रदेश के अमरोहा और हाथरस से लोकसभा सांसद हैं। रालोद के लोकसभा में पांच सांसद हैं।
पार्टी ने उनके निष्कासन के बाद लोकसभा अध्यक्ष मीराकुमार से उनको अयोग्य घोषित करने के लिए संपर्क किया है। रालोद के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने और अन्य पार्टियों से नजदीकियां बढ़ाने के लिए इनको पार्टी से निकाला गया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 30, 2013, 14:09