Last Updated: Tuesday, May 22, 2012, 08:28
ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी नई दिल्ली: राष्ट्रपति पद के लिए बीजद और अन्नाद्रमुक का समर्थन मिलने से उत्साहित राकांपा के नेता और लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष पीए संगमा ने आज उम्मीद जताई कि अन्य राजनीतिक दल भी देश की आदिवासी जनता की आत्मा की आवाज का जवाब देंगे।
संगमा ने कुछ आदिवासी सांसदों के साथ बीजद प्रमुख और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की। संगमा का दावा है कि उन्हें उन तमाम पार्टियों के आदिवासी नेताओं का समर्थन हासिल है, जो राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर एक आदिवासी नेता के नाम पर सहमति बनाने के लिए संघर्ष कर रही हैं। इस बीच नवीन पटनायक ने यह फिर दोहराया है कि संगमा राष्ट्रपति पद के लिए बेहतर उम्मीदवार हैं।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘हमें उम्मीद है कि संप्रग और राजग सहित अन्य राजनीतिक दल भी देश की आदिवासी जनता की आत्मा की आवाज का जवाब देंगे और आगामी राष्ट्रपति चुनाव में हमारा समर्थन करेंगे।’ इस मौके पर संगमा के साथ मौजूद नवीन पटनायक से पूछा गया कि क्या वह संगमा के लिए समर्थन जुटाने के लिए अन्य राजनीतिक दलों के संपर्क में हैं, तो उन्होंने कहा कि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष को समर्थन देने के मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों को एक मंच पर लाना उनका दायित्व है।
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मेरी सहयोगी तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता और मेरा निश्चित रूप से यह दायित्व है। हम अपने बहुत से सहयोगियों से इस बारे में बात करेंगे। मुझे उम्मीद है कि तमिलनाडु में मेरी सहयोगी की भी यही राय होगी।’ पटनायक और जयललिता 17 मई को यह ऐलान कर चुके हैं कि राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए वह संगमा के नाम का समर्थन करेंगे। इससे राष्ट्रपति पद की होड़ में एक नया पहलू जुड़ गया है।
हालांकि सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रपति पद के लिए कांग्रेस पीए संगमा का समर्थन नहीं करेगी। यह पीए संगमा की दावेदारी के लिए तगड़ा झटका है। इस बीच बीएसपी नेता मायावती ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। उन्होंने कहा कि जबतक किसी का नाम सामने नहीं आता कुछ भी नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कहा कि पहले एक नाम पर तो मुहर लगे।
First Published: Tuesday, May 22, 2012, 20:00