राष्ट्रीय युद्ध स्मारक निर्माण पर शीला को ऐतराज

राष्ट्रीय युद्ध स्मारक निर्माण पर शीला को ऐतराज

नई दिल्ली : इंडिया गेट परिसर में बहु प्रतीक्षित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक बनाए जाने के लिए मंत्री समूह की सिफारिशों पर दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने यह कहते हुए ऐतराज जाहिर किया है कि इससे क्षेत्र का माहौल प्रभावित होगा और घूमने फिरने के मकसद से यहां आने वाले लोगों की आवाजाही पर भी असर पड़ेगा।

रक्षा मंत्री एके एंटनी, गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे और शहरी विकास मंत्री कमल नाथ को भेजे अलग-अलग पत्र में उन्होंने कहा कि स्मारक के लिए वैकल्पिक स्थल तलाशा जाना चाहिए। अगस्त में एंटनी की अध्यक्षता में मंत्रियों के समूह ने इंडिया गेट के समीप प्रिंसेस पार्क में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक बनाने की सिफारिश की थी। इस संबंध में अंतिम निर्णय केंद्रीय मंत्रिमंडल में लिया जाना है।

सूत्रों के मुताबिक, दो दिन पहले भेजे अपने पत्र में दीक्षित ने कहा है कि शहर में इंडिया गेट एकमात्र ऐसी लोकप्रिय जगह है, जहां लोग घूमने फिरने के मकसद से आते हैं और यहां स्मारक बनने से सुरक्षा कारणों से लोगों की आवाजाही प्रभावित होगी। स्मारक निर्माण से इलाके का माहौल भी प्रभावित होगा।

विभिन्न युद्ध, संघर्ष और जम्मू कश्मीर में आतंक संबंधी, पूर्वोत्तर में उग्रवाद की घटनाओं में प्राण न्यौछावर करने जवानों के सम्मान में सशस्त्र बल राष्ट्रीय राजधानी में युद्ध स्मारक बनाने की मांग करते रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 16, 2012, 12:51

comments powered by Disqus