राहुल का आइडिया : कांग्रेस नेताओं के लिए अब `सेल्‍फ अप्रेजल`

राहुल का आइडिया : कांग्रेस नेताओं के लिए अब `सेल्‍फ अप्रेजल`

राहुल का आइडिया : कांग्रेस नेताओं के लिए अब `सेल्‍फ अप्रेजल`ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : कांग्रेस पार्टी का उपाध्‍यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी संगठन को मजबूती देने की कवायद के तहत नए कदम को अमल में लाने को तरजीह दे रहे हैं। 2014 के आम चुनाव के मद्देनजर पार्टी संगठन में बदलाव लाने के प्रति राहुल खासे सक्रिय हैं।

ज़ी न्‍यूज से सूत्रों ने कहा कि राहुल गांधी ने अब कांग्रेस नेताओं के लिए सेल्‍फ अप्रेजल सिस्‍टम का खाका खींचा है। इस संबंध में तीन महीने के अंदर रणनीति तैयार करने के लिए कहा गया है। इस सिस्‍टम का उद्देश्‍य यह है कि नेता जमीनी स्‍तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध रहें और उनकी जवाबदेही भी तय हो।

इस विचार के अनुसार, सेल्‍फ अप्रेजल यह निर्णय करने में भी मददगार होगा कि प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्‍यक्ष अपने कार्य के लिए उपयुक्‍त हैं या नहीं। एक प्रश्‍नावली के तहत प्रदेश कांग्रेस के नेताओं को इन सवालों का जवाब देना होगा और साथ ही उन्‍हें अगले तीन महीने के लिए रोडमैप भी तैयार करना होगा। ताकि राज्‍य के निकाय चुनाव और असेंबली चुनाव में जीत सुनिश्चित की जा सके।

ज्ञात हो कि राहुल गांधी ने पिछले हफ्ते देहरादून का दौरा किया था और कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की थी। इस बैठक के दौरान कांग्रेस उपाध्‍यक्ष ने जिला और ब्‍लॉक स्‍तर पर संगठन को ज्‍यादा ताकत दिए जाने पर जोर दिया था। वहीं, पिछले महीने राहुल गांधी ने दो दिवसीय ओडिसा दौरे के दौरान राज्‍य स्‍तरीय नेताओं से ज्‍यादा बातचीत को तरजीह देने का निर्णय लिया था। इस दौरान उन्‍होंने राज्‍य के निचले स्‍तर के कार्यकर्ताओ से फीडबैक भी मांगा था।

अब जबकि राहुल आम चुनाव से पहले कॉरपोरेट तर्ज पर पार्टी नेताओं के लिए निजी मूल्‍यांकन सिस्‍टम लागू करने जा रहे हैं, देखना यह होगा कि इस व्‍यवस्‍था से पार्टी को जीत हासिल करने में कितनी मदद मिल पाती है।

First Published: Thursday, March 14, 2013, 17:15

comments powered by Disqus