Last Updated: Friday, July 12, 2013, 23:24

नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज पहली बार कांग्रेस कोर समूह की बैठक में भाग लिया जिसमें पार्टी के आला नेताओं ने तेलंगाना राज्य के जटिल मुद्दे पर ठोस नतीजा निकालने के संबंध में चर्चा की।
कांग्रेस कोर समूह की यह पहली बैठक है जिसमें राहुल ने भाग लिया है और इसके बाद अटकलें हैं कि उन्हें औपचारिक रूप से कोर ग्रुप का सदस्य बना दिया गया है जो अगले लोकसभा चुनावों के लिहाज से उन्हें पार्टी के चेहरे के तौर पर पेश करने के कदम के तौर पर देखा जा सकता है। राहुल 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी द्वारा गठित विशेष समूह के भी प्रमुख हैं।
कांग्रेस कहती रही है कि वह चुनावों से पहले प्रधानमंत्री के उम्मीदवार का नाम पेश नहीं करती लेकिन इस बात के स्पष्ट संकेत हैं कि राहुल ने चुनाव के लिहाज से पार्टी की भविष्य की रणनीति को लेकर कमान संभाल ली है। वह चुनावों के लिहाज से प्रदेशों की इकाइयों को तैयार करने के लिए राज्यों में भी पार्टी नेताओं की लगातार बैठक ले रहे हैं। आज भी उन्होंने कांग्रेस मुख्यालय में राजस्थान के नेताओं से विचार-विमर्श किया जहां इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक उपाध्यक्ष होने के नाते स्वाभाविक है कि राहुल कोर समूह में हों लेकिन इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि राहुल गांधी कोर समूह की आगामी बैठकों में हिस्सा लेंगे या नहीं। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 12, 2013, 23:24