Last Updated: Saturday, September 22, 2012, 16:18
नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी 25-26 सितम्बर को झारखण्ड की दो दिवसीय यात्रा के दौरान वहां पंचायत सदस्यों व पार्टी नेताओं से मुलाकात करेंगे।
पार्टी सूत्रों ने शनिवार को बताया कि राहुल की ओर से पंचायतों को शक्तियों के हस्तांतरण के सम्बंध में जानकारी दिए जाने की उम्मीद है। राज्य में 30 साल के अंतराल के बाद दो साल पहले पंचायत चुनाव हुए थे। वह राज्य में पार्टी की स्थिति मजबूत बनाने के क्रम में झारखण्ड के कांग्रेस सांसदों के अलावा वहां के वर्तमान विधायकों से भी मुलाकात करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 22, 2012, 16:17