Last Updated: Thursday, August 22, 2013, 22:22
ज़ी मीडिया ब्यूरो/संजीव कुमार दुबेनई दिल्ली: एक नाबालिग लड़की द्वारा लगाए गए रेप के आरोपों पर आध्यात्मिक गुरु आसाराम बापू ने सफाई दी है और कहा कि मेरे खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप गलत है। उन्होंने कहा है कि जिस रात यह वारदात हुई उस रात वह आश्रम में थे ही नहीं।
आसाराम बापू ने दावा किया है कि आरोपी ने जिस तारीख की बात की है उस तारीख पर वो जोधपुर आश्रम में नहीं थे। साथ में यह भी दावा किया कि सच सबके सामने आएगा। आसाराम ने कहा कि जोधपुर में बापू का प्रोग्राम था, तभी बापू आश्रम में थे। कार्यक्रम पूरा होते ही बापू आश्रम में रहे ही नहीं, दुनिया जानती है। उन्होंने यौन उत्पीड़न का आरोप लगानेवाली नाबालिग लड़की के बारे में कहा कि वो जो डेट बताएगी और बापू के सत्संग की जो डेट है, एकदम खुल्लम खुल्ला है। सांच को आंच नहीं और झूठ को पैर नहीं।
इस बीच आसाराम बापू के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों की जांच कर रही पुलिस का कहना है कि स्वयंभू धार्मिक गुरू के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाने वाली लड़की का बयान प्रथम दृष्ट्या सही जान पड़ता है।
पुलिस के अनुसार लड़की के बयान की हकीकत जानने के लिए आज मनई गांव में आसाराम के आश्रम में उस स्थान का मुआइना किया गया, जहां लड़की के अनुसार कथित अपराध को अंजाम दिया गया था और प्रथम दृष्टया वहां के हालात लड़की के बयान से मेल खाते हैं। पुलिस अब आसाराम से उसके अहमदाबाद स्थित आश्रम में पूछताछ करने की योजना बना रही है।
दूसरी तरफ राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने प्रवचन करने वाले आसाराम के खिलाफ एक किशोरी द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए जाने के मामले में राजस्थान सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। पीड़िता का ताल्लुक राजस्थान के जोधपुर से है।
गौर हो कि धार्मिक प्रवचन देने वाले आसाराम के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एक नाबालिग लड़की की शिकायत के आधार पर उनके खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज किया है। 16 वर्षीय लड़की ने आरोप लगाया है कि हाल में जोधपुर के एक आश्रम में आसाराम ने उसका यौन शोषण किया।
First Published: Thursday, August 22, 2013, 22:17