लवासा परियोजना को नहीं मिली मंजूरी - Zee News हिंदी

लवासा परियोजना को नहीं मिली मंजूरी

नई दिल्ली : पर्यावरण मंत्रालय ने पूर्व शर्तों का अनुपालन नहीं करने को लेकर पुणे के समीप लवासा की हिल सिटी परियोजना को मंजूरी देने से इनकार कर दिया। मंत्रालय का कहना है जब तक पूर्व शर्तों का अनुपालन नहीं होता, पर्यावरण मंजूरी नहीं दी जा सकती। मंत्रालय ने यह भी कहा कि 3,000 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए पर्यावरण मंजूरी पर अंतिम निर्णय महाराष्ट्र सरकार की इस मामले में कार्रवाई तथा बंबई हाईकोर्ट के फैसले पर निर्भर करेगा। मामला अभी अदालत के विचाराधीन है।

 

मंत्रालय का नया आदेश बंबई हाईकोर्ट के पिछले महीने के निर्देश के बाद आया है। हाईकोर्ट ने अपने आदेश में मंत्रालय को लवासा कारपोरेशन के पुणे के समीप टाउनशिप परियोजना के आवेदन नियमन पर तीन सप्ताह के भीतर अंतिम निर्णय करने को कहा था। मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा कि पर्यावरण प्रभाव मूल्यांकन (ईआईए) अधिसूचना, 2006 के उल्लंघन पर ठोस कार्रवाई की पूर्व शर्त का अनुपालन नहीं किया गया है, इसीलिए मंत्रालय लवासा की 2,000 हेक्टेयर में बनने वाली हिल सिटी परियोजना के पहले चरण को पर्यावरण मंजूरी देने में असमर्थ है।

 

आदेश में कहा गया है, ‘पर्यावरण मंजूरी पर अंतिम निर्णय तबतक नहीं लिया जा सकता जब तक सभी पूर्व शर्तों का अनुपालन नहीं किया जाता। इसमें महाराष्ट्र सरकार द्वारा ठोस कार्रवाई तथा बंबई हाईकोर्ट का अंतिम आदेश भी शामिल है क्योंकि मामला अदालत में विचाराधीन है।’’ मंत्रालय ने लवासा के चेयरमैन अजित गुलाबचंद की पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन के समक्ष दी गयी इस दलील को भी मानने से इनकार कर दिया कि पर्यावरण मंजूरी मिलने से पहले कुछ अन्य परियोजनाओं पर निर्माण कार्य शुरू हो गया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 15, 2011, 08:16

comments powered by Disqus