लवासा प्रोजेक्‍ट को मंत्रालय की हरी झंडी - Zee News हिंदी

लवासा प्रोजेक्‍ट को मंत्रालय की हरी झंडी



नई दिल्ली : लवासा की पुणे के पास करोड़ों रुपये की हिल सिटी परियोजना ने पर्यावरण विभाग परीक्षा पास कर ली है। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने कुछ नियम और शर्तों के साथ परियोजना के पहले चरण को मंजूरी दे दी है।

 

एक सरकारी आदेश में कहा गया है कि मंत्रालय पर्यावरण प्रभाव आकलन अधिसूचना, 2006 के प्रावधानों के तहत इस परियोजना को पर्यावरण संबंधी मंजूरी देता है। इसके लिए निर्धारित नियम और शर्तों का कड़ाई से पालन करना होगा।

 

मंत्रालय का यह फैसला महाराष्ट्र सरकार द्वारा लवासा हिल सिटी परियोजना के प्रवर्तकों के खिलाफ पर्यावरण संरक्षण कानून (ईपीए) के उल्लंघन का मामला दर्ज किए जाने के बाद आया है। ईपीए के तहत मामला दर्ज करना परियोजना के पहले चरण को पर्यावरण मंत्रालय की मंजूरी के लिए पहली शर्त थी।

 

लवासा कारपोरेशन के चेयरमैन अजित गुलाबचंद ने कहा कि हमें पर्यावरण एवं वन मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है और अंशधारक यह जानकार खुश होंगे। उन्होंने कहा कि इस फैसले से हिल सिटी परियोजना के निर्माण में जुटे सैकड़ों ग्रामीणों और श्रमिकों का भरोसा बहाल हो सकेगा।

 

मंत्रालय ने विशेषज्ञों की आकलन समिति द्वारा सुझाव के आधार पर लवासा के समक्ष पर्यावरण संबंधी मंजूरी से पहले पांच शर्तें रखी थीं।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 9, 2011, 22:06

comments powered by Disqus