लूट रोकने के लिए सिंघम बनें पीएम: मोदी

लूट रोकने के लिए सिंघम बनें पीएम: मोदी

लूट रोकने के लिए सिंघम बनें पीएम: मोदीअहमदाबाद : चुनाव अभियान के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर अपना हमला जारी रखते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्हें ‘कांग्रेस द्वारा लूट’ को रोकने का साहस दिखाना चाहिए।

उन्होंने राबर्ट वड्रा के खिलाफ लगे आरोपों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘जिस तरह से भ्रष्टाचारों की श्रंखला सामने आ रही है, ऐसे में यह बिल्कुल ही सही समय है कि हमारे प्रधानमंत्री कांग्रेस द्वारा लूट को रोकने के लिए ‘सिंघम’ बनें। लेकिन इसे देखते हुए कि ‘दामाद’ ही भ्रष्टाचार के आरोपों से जूझ रहे हैं, लोगों को विश्वास नहीं है कि प्रधानमंत्री किसी तरह ‘सिंघम’ बन सकते हैं।’

पाकिस्तान की सीमा से सटे बनासकांठा में विकास के मुद्दे पर मोदी ने कहा, ‘मैं आपसे पूरे राज्य के साथ यहां का विकास उस स्तर तक करने का वादा करता हूं कि सीमा पार पाकिस्तान सरकार को भी इससे डाह होने लगेगी।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, October 15, 2012, 08:42

comments powered by Disqus