Last Updated: Sunday, February 9, 2014, 13:57
अभिनेता अजय देवगन चाहते हैं फिल्म ‘सिंघम 2’ में वे कुछ खास दिखें और इसके लिए वे अपने शरीर पर मेहनत करना चाहते हैं। ‘सिंघम’ में अजय (44) को उनके फिट और तराशे हुए बदन के लिए काफी पसंद किया गया था और अब वे इसी रूप को फिर दोहराना चाहते हैं।