लोकपाल के मुद्दे पर येचुरी-केजरीवाल मिले - Zee News हिंदी

लोकपाल के मुद्दे पर येचुरी-केजरीवाल मिले

नई दिल्ली : लोकपाल विधेयक पर रिपोर्ट को अंतिम रूप देने के लिए संसद की स्थायी समिति की बैठक से पहले इस मुद्दे को लेकर टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने आज माकपा के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी से मुलाकात की। केजरीवाल ने इस बैठक के बाद कहा कि उन्हें इस बात की उम्मीद है कि स्थायी समिति अपनी अंतिम बैठक में टीम अन्ना के सुझावों पर सहमत होगी।

 

उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री, सिटीजन चार्टर और सीबीआई उसके दायरे में आने चाहिए।’ टीम अन्ना लोकपाल विधेयक पर समिति के मसौदे से निराश था। उन्होंने न्यायपालिका को लोकपाल के दायरे से बाहर रखने की आलोचना करते हुए गैर सरकारी संगठनों और मीडिया को इसमें शामिल करने का विरोध किया। वहीं समाजिक कार्यकर्ता किरन बेदी ने आशा जताई कि समिति संसद के प्रस्ताव का सम्मान करेगी तथा कांग्रेस पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि अन्ना हजारे को प्रधानमंत्री की ओर से लिखे गए पत्र का सम्मान हो।

 

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘गत 27 अगस्त को संसद का प्रस्ताव और अन्ना को तीन भरोसों के बारे में प्रधानमंत्री का पत्र कागज का एक टुकड़ा है या राष्ट्रीय वादा?’ उन्होंने पूछा, ‘यह देखना आश्चर्यजनक होगा कि संसद की ओर से जारी प्रस्ताव और प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता किस रूप में चर्चा के लिए आता है? क्या भारतीय प्रतिबद्धताओं का सम्मान नहीं करते?’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 30, 2011, 17:03

comments powered by Disqus