Last Updated: Saturday, September 24, 2011, 15:48
संसद की स्थायी समिति की बैठक में शनिवार को अन्ना हज़ारे के जनलोकपाल विधेयक मसौदे की तीखी आलोचना की गयी, समिति को अपने विचारों से अवगत कराने आये अधिकतर पक्षों ने हज़ारे के मसौदे को ‘संविधानेत्तर’ करार दिया.