Last Updated: Thursday, August 9, 2012, 20:07
पटना : भाजपा ने गुरुवार को कहा कि संसदीय प्रवर समिति में अभी लोकपाल विधेयक विचारार्थ है और भाजपा के सदस्य संसद के सत्र में लाने के लिए दबाव बनाएंगे। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा के लिए भ्रष्टाचार के खिलाफ और लोकपाल की लडाई अभी समाप्त नहीं हुई है।
संसद से सड़क तक की लड़ाई जारी रहेगी। लोकपाल विधेयक अरुण जेटली की अध्यक्षता वाली संसद की प्रवर समिति के पास विचारार्थ है। भाजपा के सदस्य इसे संसद सत्र में लाने के दबाव बनाएंगे। उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के चुनाव को जीतकर अहंकार में न रहे। बाबा रामदेव के कालेधन को स्वदेश लाने के अभियान के संबंध में पूछे जाने पर भाजपा नेता ने कहा कि भाजपा भी कालेधन को स्वदेश लाने की समर्थक है। पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने इसके खिलाफ जनजागरण अभियान चलाया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 9, 2012, 20:07