लोकपाल को बना दिया गया है जांचपाल - Zee News हिंदी

लोकपाल को बना दिया गया है जांचपाल

नई दिल्ली: लोकपाल विधेयक पर संसद की स्थाय समिति की रिपोर्ट को बेहद आत्मघाती बताते हुए टीम अन्ना की सदस्य किरण बेदी ने बुधवार रात कहा कि प्रस्तावित लोकपाल को कोई अधिकार नहीं दिया गया है और उसे महज ‘जांचपाल’ बना दिया गया है ।

 

समिति की रिपोर्ट पर बेदी ने कहा, ‘लोकपाल विधेयक पर स्थायी समिति की रिपोर्ट बेहद आत्मघाती है । लोकपाल को महज ‘जांचपाल’ बना दिया गया है । हमने इसके लिए आंदोलन नहीं किया था ।’

 

उन्होंने कहा, ‘हमने अन्य सीवीसी के लिए आंदोलन नहीं किया था जिसे कोई अधिकार नहीं हो ।’ बेदी ने कहा कि लोकपाल को डाकघर बनाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि सीबीआई पकाने :जांच: के लिए मुख्य खानसामा है और लोकपाल का काम वाहक के तौर पर सेवा करना है ।

 

आंदोलन के अगले चरण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वह फिर से आंदोलन शुरू करेंगे । (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 1, 2011, 08:49

comments powered by Disqus