Last Updated: Thursday, August 11, 2011, 07:49
ज़ी न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री को लोकपाल के दायरे में न लाने से संबंधित स्वामी अग्निवेश के एक टीवी चैनल पर दिए बयान को लेकर इस बात के कयास लगाए जाने लगे हैं कि टीम अन्ना में मतभेद हो गया है. अरविंद केजरीवाल ने इस बात से साफ इंकार किया है कि स्वामी अग्निवेश से उनका कोई मतभेद है. केजरीवाल ने कहा कि स्वामी अग्निवेश का बयान उनकी अपनी निजी राय है. टीम अन्ना का इससे कोई लेना देना नहीं है. हम आज भी अपने इस फैसले पर कायम हैं कि प्रधानमंत्री को लोकपाल के दायरे में लाया जाना चाहिए. केजरीवाल ने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री और न्यायपालिका के मुद्दे पर हम कोई भी समझौता नहीं करेंगे.
मालूम हो कि स्वामी अग्निवेश ने अपने एक बयान में कहा था कि यदि सरकार बाकी बातें मान ले तो प्रधानमंत्री के मुद्दे पर नरमी बरती जा सकती है. जबकि टीम अन्ना प्रधानमंत्री और न्यायपालिका को लोकपाल के दायरे में लाने पर अड़ी है.
इस बीच कांग्रेस ने अन्ना हज़ारे और उनकी टीम के सदस्यों को अगला आम चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. कांग्रेस ने कहा कि अन्ना हज़ारे चुनाव जीतकर अपनी मनमर्जी का कानून बना लें.
First Published: Thursday, August 11, 2011, 18:22