Last Updated: Monday, December 26, 2011, 12:52
नई दिल्ली : भाजपा ने सोमवार को कांग्रेस को चेतावनी दी कि मजबूत लोकपाल लाने के लिए अगर उसने मुख्य विपक्षी दल के संशोधनों को शामिल नहीं किया तो संप्रग सरकार को बहुत भारी पड़ेगा।
पार्टी की मांग है कि इस विधेयक पर गौर करने वाली संसद की स्थायी समिति की रिपोर्ट में भाजपा सदस्यों ने जो विसम्मति नोट दिए थे उन्हें सरकार मंगलवार को संसद में संशोधन के रूप में पेश करे तो अच्छा रहेगा अन्यथा वह स्वयं संशोधन पेश करेगी और उन पर अड़ी रहेगी।
भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि लोकपाल विधेयक पारित कराते समय विपक्ष को नजरअंदाज करना सरकार को बहुत भारी पड़ेगा। हमने स्थायी समिति की रिपोर्ट में जो विसम्मति नोट दिए हैं सरकार उन्हें शामिल करेगी तो उसकी इज्जत ही बढ़ेगी। उन्होंने यह बताने से इंकार कर दिया कि पार्टी की राय शामिल नहीं किए जाने पर भाजपा किन बिंदुओं पर संशोधन पेश करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार के नहीं मानने पर मंगलवार को संसद में वह इन संशोधनों को लाएगी।
इस संबंध में और पूछे जाने पर शाहनवाज ने कहा, भाजपा की तीन प्रमुख मांग है। पहली, लोकपाल को चुनने का अधिकार सरकार के हाथ में नहीं हो। दूसरी, लोकपाल को हटाना सरकार के अधिकार में नहीं हो और तीसरी यह कि जांच एजेंसी सीबीआई भी सरकार के अधिकार से बाहर हो।
उन्होंने कहा, इन तीनों मुद्दों पर हम संसद में अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। हम चाहेंगे कि सरकार इन बातों को मान जाए, क्योंकि यही सरकार और देश की सेहत के लिए अच्छा रहेगा। वर्ना हम संशोधनों पर पूरी तरह अड़े रहेंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 26, 2011, 20:09