'लोकपाल पर संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए' - Zee News हिंदी

'लोकपाल पर संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए'

नई दिल्ली: राजग संयोजक और जद यू अध्यक्ष शरद यादव ने गुरुवार को लोकपाल विधेयक पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाये जाने की मांग की।

 

संसद भवन परिसर में शरद ने संवाददाताओं से कहा, ‘ लोकपाल विधेयक को जल्दबाजी में पारित नहीं किया जाना चाहिए। सभी सदस्यों को अपने विचार रखने का मौका मिलना चाहिए। लोकपाल विधेयक पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए। ’

 

जद यू अध्यक्ष ने कहा, ‘ सांसदों को अनुच्छेद 105 के तहत संरक्षण प्राप्त है और इसमें कोई बदलाव नहीं होना चाहिए।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या सीबीआई को लोकपाल के दायरे में लाना चाहिए, शरद ने कहा, ‘ सीबीआई को स्वायत्त निकाय रहना चाहिए और इसे किसी के नियंत्रण में नहीं होना चाहिए। सरकार को इसे ध्यान में रखना चाहिए।’

 

प्रधानमंत्री को लोकपाल के दायरे में लाने के बारे में पूछे जान पर उन्होंने कहा, ‘ प्रधानमंत्री के विषय पर एकराय है। लेकिन जो कुछ हो, उसमें जल्दबाजी नहीं की जानी चाहिए।’ उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर विषय है जिसमें सभी लोगों की राय ली जानी चाहिए। (एजेंसी )

First Published: Thursday, December 15, 2011, 16:01

comments powered by Disqus