Last Updated: Monday, March 12, 2012, 15:50
नई दिल्ली : लोकपाल विधेयक पर संसद में टकराव शुरू होने की आशंका नजर आ रही है क्योंकि भाजपा इस मुद्दे पर कल चर्चा कराने की मांग कर रही है, जबकि सरकार की इस मुद्दे को संसद के बजट सत्र के दूसरे हिस्से में लिये जाने की योजना लगती है।
इस बात के संकेत सोमवार को उस समय साफ नजर आए जब संसदीय कार्यमंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता 30 मार्च तक लेखानुदान मागों को पारित कराने की है और लोकपाल विधेयक जैसे विधेयक बजट सत्र के 24 अप्रैल से शुरू होने वाले दूसरे हिस्से में लिए जाएंगे।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने कहा कि वह कल राज्यसभा में लोकपाल विधेयक पर चर्चा कराने के लिए कार्य स्थगन प्रस्ताव का नोटिस देंगे। दो हिस्सों में चलने वाला संसद का बजट सत्र राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में दिए गए अभिभाषण के साथ आज शुरू हुआ। यह सत्र 22 मई तक चलेगा। बीच में 31 मार्च से 23 अप्रैल तक अवकाश रहेगा। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर कल चर्चा शुरू होनी है। 14 मार्च को रेल बजट पेश होगा। इसके अगले दिन आर्थिक समीक्षा और 16 मार्च को आम बजट पेश किया जाएगा।
(एजेंसी)
First Published: Monday, March 12, 2012, 21:20