लोकपाल पर सरकार को घेरने की तैयारी - Zee News हिंदी

लोकपाल पर सरकार को घेरने की तैयारी

 

नई दिल्‍ली : भाजपा ने राज्यसभा में प्रश्नकाल स्थगित कर लोकपाल विधेयक पर चर्चा कराने के लिए मंगलवार को नोटिस दिया। राज्यसभा में विपक्ष के नेता एसएस अहलूवालिया ने कहा कि सदन में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने प्रश्नकाल स्थगित कर लोकपाल विधेयक पर चर्चा कराने के लिए नोटिस दिया है। मुख्य विपक्षी पार्टी मांग कर रही है कि संसद के विस्तारित शीतकालीन सत्र के दौरान 20 दिसंबर को मध्यरात्रि 12 बजे लोकपाल पर चर्चा जिस जगह से अधूरी रही थी, उसे वहीं से उससे आगे बढाया जाए।

 

द्रमुक, अन्नाद्रमुक और वामदलों ने श्रीलंकाई तमिलों की प्रताड़ना के मुद्दे पर चर्चा के लिए प्रश्नकाल स्थगित कर अलग से चर्चा कराने का नोटिस दिया है। ये दल जानना चाहते हैं कि क्या भारत संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका समर्थित उस प्रस्ताव का समर्थन करेगा, जिसमें श्रीलंका में लिट्टे के खिलाफ युद्ध के अंतिम चरण में तमिलों को प्रताड़ित किये जाने के मुद्दे पर वहां की सरकार को घेरे में रखा गया है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 13, 2012, 18:22

comments powered by Disqus