लोकपाल पारित हो जाएगा : कांग्रेस - Zee News हिंदी

लोकपाल पारित हो जाएगा : कांग्रेस



दिल्ली : लोकपाल के मुद्दे पर विपक्ष के उग्र तेवरों के बीच कांग्रेस ने बुद्धवार को सकारात्मक परिणाम की उम्मीद जताई और कहा कि उसे किसी धमकी का डर नहीं है।
कांग्रेस प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी से जब पूछा गया कि क्या विपक्ष के तेवर को देखते हुए वर्तमान सत्र में लोकपाल विधेयक पारित हो सकेगा तो उन्होंने कहा, हमें सकारात्मक सोच रखनी चाहिए। हमें उम्मीद है कि संसद के सामूहिक विवेक से कुछ हल निकलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस टीम अन्ना के आंदोलन की धमकी को लेकर चिंतित नहीं है। उन्होंने कहा, हमें किसी चुनौती की चिंता नहीं है।

 

लोकपाल विधेयक को जनता के साथ धोखाधड़ी बताने संबंधी अन्ना हजारे की टिप्पणी पर द्विवेदी ने कहा, मुझे नहीं लगता है कि इस राय पर मुझे टिप्पणी करनी चाहिए। पार्टी और सरकार के बीच किसी तरह के मतभेद के सवाल पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, सोनियाजी ने कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में इस आलोचना को पूरी तरह खारिज कर दिया है।

 

उन्होंने कहा कि किसी भी विषय पर अलग अलग बिंदु हो सकते हैं। लेकिन जहां तक कामकाज की बात है, पार्टी और सरकार मिलकर काम कर रहे हैं और एक सुर व सोच के साथ मिलकर आगे बढ़ रहे हैं। कांग्रेस के एक अन्य प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि भाजपा और अन्य विपक्षी दल महज विरोध के नाम पर लोकपाल विधेयक पर विरोध दर्ज करा रहे हैं। उन्होंने कहा, हम जानते हैं कि हम जो भी पारित करते हैं वे उसका विरोध करते हैं। जनता हमारे साथ है और हम संसद में विधेयक पारित करेंगे।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 22, 2011, 09:19

comments powered by Disqus