Last Updated: Monday, December 12, 2011, 12:28
नई दिल्ली : लोकपाल विधेयक के 20 दिसम्बर को इन संकेतों के साथ लोकसभा में विचारार्थ आने की संभावना है कि प्रधानमंत्री को कुछ शर्तों के साथ इसके दायरे में लाया जा सकता है।
संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने सोमवार को कहा कि विधेयक अब संसद के निचले सदन में मंजूरी के लिए 20 दिसम्बर को आ सकता है जिससे सदन के उपरी सदन को इस पर विचार के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। संसद का वर्तमान सत्र 22 दिसम्बर को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो जाएगा।
बंसल ने संकेत दिया कि प्रधानमंत्री को लोकपाल के दायरे में कुछ शर्तों के साथ लाया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनकी निजी राय है कि प्रधानमंत्री को लोकपाल के दायरे से बाहर रखा जाना चाहिए। विधेयक पर विचार विमर्श का सिलसिला मंगलवार से तेज होगा जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह संप्रग नेताओं की बैठक में सहयोगी दलों के साथ इस मुद्दे पर बातचीत करेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Monday, December 12, 2011, 21:58