Last Updated: Saturday, December 31, 2011, 07:55
नई दिल्ली: लोकपाल विधेयक पर विपक्ष के हमले के बीच कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि इसे मृतप्राय न माना जाए, यह जल्द ही वापस आएगा।
कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा, ‘लोकपाल विधेयक मृतप्राय नहीं हुआ है। बल्कि यह ‘आईसीयू या इमरजेंसी’ भी नहीं है। यह विश्राम और ठीक होने की अवस्था में है और जल्द ही वापस आएगा।’
राज्यसभा में लोकपाल विधेयक को पारित कराने में नाकामयाब रहने पर सरकार और विपक्ष दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। दोनों पक्ष एक दूसरे पर इसे नाकामयाब करने के लिए पूर्व नियोजित तरीके से हंगामा करने का आरोप लगा रहे हैं।
लोकपाल विधेयक के लिए बनी संसदीय समिति के प्रमुख और राज्ससभा सांसद सिंघवी का यह बयान राहुल गांधी की उस टिप्पणी के बाद आया है जिसमें उन्होंने संवैधानिक दर्ज के साथ सशक्त लोकपाल विधेयक लाने तक आराम न करने का वादा किया था।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक रैली में राहुल ने लोकपाल को संवैधानिक दर्जा नहीं मिल पाने के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा कि यह महज उनका नहीं बल्कि पूरी देश के युवाओं का सपना था और कांग्रेस तब तक आराम नहीं करेगी जब तक यह पूरा नहीं हो जाता।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, December 31, 2011, 20:58