Last Updated: Monday, December 26, 2011, 10:40
नई दिल्ली : टीम अन्ना ने अपना रुख सख्त करते हुए सोमवार को कहा कि लोकपाल विधेयक में उनके द्वारा सुझाये गये चार बदलावों पर समझौता नहीं किया जा सकता और सांसदों के आवासों के बाहर धरने पर बैठने की योजना को तभी छोड़ा जा सकता है जब सरकार प्रस्तावित विधेयक में संशोधनों पर सहमत हो जाती है।
टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य प्रशांत भूषण ने कहा कि यहां रामलीला मैदान में 27, 28 और 29 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक एक समांतर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और संसद की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जाएगा, जहां लोकपाल विधेयक पर चर्चा होगी।
भूषण ने यहां संवाददाताओं से कहा, चारों बदलावों पर समझौता नहीं हो सकता। अन्य बदलावों के लिए हम बाद में अपनी लड़ाई जारी रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि बदलावों में लोकपाल को स्वतंत्र जांच प्रकोष्ठ देना या सीबीआई को उसके प्रशासनिक नियंत्रण में लाना शामिल हैं।
टीम अन्ना यह मांग भी कर रही है कि लोकपाल और लोकायुक्तों को बिना किसी शिकायत या मामला भेजे जाने के स्वत: संज्ञान लेते हुए अपने स्तर पर जांच शुरू करने का अधिकार होना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 26, 2011, 18:11