लोकपाल बिल लाओ वरना जाओ - Zee News हिंदी

लोकपाल बिल लाओ वरना जाओ

ज़ी न्यूज़ ब्यूरो

रामलीला मैदान (नई दिल्ली) : गांधीवादी नेता अन्ना हजारे ने दिल्ली के रामलीला मैदान में अपने अनशन के छठे दिन रविवार को सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि सरकार को जन लोकपाल विधेयक लाना होगा नहीं तो उसे जाना होगा.

अन्ना ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार जनलोकपाल विधेयक पारित नहीं करती है तो 30 अगस्त को पूरे देश में इससे भी बड़ा आंदोलन होगा. अन्ना हजारे ने चेतावनी भरे लहजे में कहा सरकार को लोकपाल बिल लाना होगा, नहीं तो उसे जाना होगा. लोकपाल मुद्दे सरकार द्वारा सिविल सोसायटी के साथ ‘धोखा’ करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने देश भर में अपने समर्थकों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र के सांसदों के घरों पर जाकर जनलोकपाल विधेयक के समर्थन में धरना दें.

अन्ना ने अपने समर्थकों से अनुरोध किया कि जनलोकपाल बिल पास होने के बाद देश में परिवर्तन की लड़ाई शुरू करनी है और अन्य मुद्दों पर भी इसी तरह का आंदोलन करना है. सरकार द्वारा खुद को तिहाड़ भेजे जाने पर उन्होंने कहा कि सरकार ने मुझे तिहाड़ भेजा, लेकिन देश के लिए जेल जाना मेरे लिए दूषण नहीं भूषण है.

अन्ना ने एक बार फिर अपनी बात दोहराते हुए कहा कि अन्ना रहे ना रहे भ्रष्टाचार मुक्ति के लिए यह मशाल जलती रहनी चाहिए. उन्होंने बताया कि छह दिन के अनशन में उनका वजन चार किलोग्राम कम हुआ है.

First Published: Monday, August 22, 2011, 14:32

comments powered by Disqus