'लोकपाल में संशोधन मुमकिन' - Zee News हिंदी

'लोकपाल में संशोधन मुमकिन'



कांग्रेस प्रवक्ता और लोकपाल विधेयक पर संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष अभिषेक मनु सिंघवी ने सोमवार को कहा कि स्थायी समिति मूल विधेयक के मसौदे में 80 फीसदी तक संशोधन कर सकती है और इसके लिए सभी पक्षों को लचीला रुख अपनाना होगा.

सिंघवी ने दिल्ली में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि स्थायी समिति विधेयक में 80 फीसदी तक संशोधन कर सकती है. समिति में सभी प्रकार के सुझावों का स्वागत है. अभी भी एक समाधान निकल सकता है.

अन्ना हजारे द्वारा 30 अगस्त की समयसीमा निर्धारित किए जाने पर सिंघवी ने कहा कि समयसीमा निर्धारित करने से कुछ नहीं होने वाला है. जरूरी है कि रुख में लचीलापन आए. हर पक्ष को संयम व अनुशासन बरतने की आवश्यकता है.

उन्होंने उम्मीद जताई कि विधेयक पर संसद के विंटर सेशन में चर्चा हो सकती है. हम पूरी कोशिश करेंगे कि तीन महीने के भीतर हम अपनी सिफारिशें दे दें ताकि अगले सत्र में इस पर बहस हो सके.

 

First Published: Tuesday, August 23, 2011, 10:44

comments powered by Disqus