Last Updated: Saturday, September 28, 2013, 00:15

चेन्नई : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी अगले वर्ष 2014 में होने जा रहे आम चुनाव में 450 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने और 272 सीटों पर जीत हासिल करने की योजना बना रही है ताकि अपने दम पर केंद्र में सरकार बनाया जा सके।
सर्वोच्च न्यायालय के ईवीएम और मतपत्रों पर इनमें से कोई नहीं विकल्प मुहैया कराने के आदेश पर राजनाथ सिंह ने चुनाव आयोग से सर्वदलीय बैठक बुलाने का आग्रह किया। यहां उन्होंने संवाददाताओं से कहा, `हम 450 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और 272 सीट जीतने का लक्ष्य रखेंगे।`
केवल हिंदी क्षेत्र और कुछ अन्य इलाकों में मजबूत मानी जाने वाली पार्टी के अतिरिक्त 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, `हम दक्षिण में भी चुनाव लड़ेंगे। हम दक्षिण में भी बढ़ रहे हैं।` जिन क्षेत्रों में पार्टी मजबूत मानी जाती है वहां 300 से 350 सीटें आती हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 28, 2013, 00:15