वड्रा पर केजरीवाल के आरोप आये दिन की बात: सिब्बल

वड्रा पर केजरीवाल के आरोप आये दिन की बात: सिब्बल

वड्रा पर केजरीवाल के आरोप आये दिन की बात: सिब्बलकोच्चि : अरविन्द केजरीवाल द्वारा राबर्ट वड्रा पर डीएलएफ के साथ उनके कारोबारी सौदों को लेकर लगाये गये आरोपों पर मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने आज कहा कि आरोप लगाना आये दिन की बात हो गया है। उन्होंने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, आरोप सातों दिन 24 घंटों लगाये जा रहे हैं। यह आये दिन की बात हो गया है, ठीक 24 गुणा 7 समाचार टीवी चैनलों की तरह। उन्होंने यह बात कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद के खिलाफ लगाये आरोपों के बारे में पूछने पर कही।

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि रियल्टी क्षेत्र के प्रमुख समूह डीएलएफ ने वड्रा को 65 करोड़ रूपये का बिना ब्याज वाला रिण दिया था। इन आरोपों से वड्रा और डीएलएफ, दोनों ने इंकार किया है। विख्यात बल्लेबाज एवं राज्यसभा सदस्य सचिन तेंदुलकर के शिक्षा में खेल को समन्वित करने और इसे अनिवार्य बनाने के अनुरोध पर सिब्बल ने कहा कि उन्होंने क्रिकेटर को इस बारे में प्रस्तुति देने के लिए लिखा है।

सिब्बल ने कहा, आज सुबह उन्होंने मुझे फोन किया था। मुझे प्रस्तुति देखने दीजिये। मंत्रालय पाठ्यक्रम के बारे में निर्णय नहीं करती। यह काम एनसीईआरटी या सीबीएसई करता है। प्रस्तुति देने के बाद हम उसे एनसीईआरटी या सीबीएसई के पास भेज देंगे और देखेंगे कि इसे आगे कैसे बढ़ाया जा सकता है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 9, 2012, 19:53

comments powered by Disqus