Last Updated: Wednesday, April 11, 2012, 11:10
नई दिल्ली : इंडोनेशिया में भूकम्प के बाद तटीय राज्यों में सुनामी की चेतावनी के मद्देनजर किसी भी आपात परिस्थति से निपटने के लिए वायु सेना और नौसेना की टीम को तैयार रखा गया है। अधिकारियों के अनुसार, वायु सेना ने दो हरक्यूलस सी-130जे परिवहन विमान को हिंडन हवाई पट्टी से अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में पोर्ट ब्लेयर के नजदीक रवाना किया है। इसमें राष्ट्री आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) की दो टीम होगी। इसके अतिरिक्त आईएल-76 मालवाहक विमान को भी चण्डीगढ़ से चेन्नई उड़ान के लिए तैयार रखा गया है। इसमें यदि आवश्यकता हुई तो एनडीआरएफ की छह टीम को तमिलनाडु ले जाया जाएगा।
वायु सेना ने तिरुवनंतपुरम में दक्षिणी कमांड और पोर्ट ब्लेयर में त्रि-स्तरीय कमांड को भी सचेत कर दिया है। सुनामी की स्थिति में राहत एवं बचाव कार्य के लिए डॉर्नियर एवं एएन32 विमानों को तैनात रखा गया है। अधिकारियों के अनुसार, विशाखापत्तनम में पूर्वी नौसेना कमांड भी अलर्ट पर है। किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए नौसेना के जहाज राहत सामग्रियों से लदे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 11, 2012, 21:41