Last Updated: Tuesday, April 23, 2013, 08:41

नई दिल्ली : विभिन्न मुद्दों पर सरकार के विपक्षी दलों के निशाने पर रहने के परिप्रेक्ष्य में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को पार्टी के लोगों से कहा कि वे इसका जवाब दें और विपक्ष को ‘नकारात्मक छवि पेश नहीं करने दें।’
एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सोनिया ने कहा कि हम विपक्ष को नकारात्मक छवि पेश क्यों करने दें? आपको उनसे पूछना चाहिए कि आपने या आपकी पार्टी ने हमारे देश में चीजों को बदलने के लिए क्या किया? मुझे विश्वास है उनके पास कोई ठोस जवाब नहीं होगा। बैठक में पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी थे जो पहले अखिल भारतीय कांग्रेस समिति में संगठन प्रभारी थे। कांग्रेस प्रमुख ने छात्र संगठन में बदलाव के लिए राहुल की प्रशंसा की।
सोनिया गांधी ने पार्टी की छात्र शाखा से कहा कि वह लोगों को स्वतंत्रता के बाद की उपलब्धियों से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कड़ी मेहनत की और लोगों की जिंदगी में सुधार लाने के लिए समर्पण किया। उन्होंने कहा कि इसलिए मैं चाहती हूं कि आप अपने साथी छात्रों को राष्ट्र निर्माण में किए गए बेहतरीन प्रयासों से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि उन्हें दुख होता है जब युवक देश की स्वतंत्रता के 66 वर्षों बाद भी देश की स्थिति को लेकर शिकायत करते हैं। सोनिया ने कहा कि लगता है कि जो बड़े परिवर्तन हुए हैं उनके बारे में हम पूरी तरह नहीं बता पाए हैं। मैं जानती हूं कि और भी बहुत कुछ किया जाना हे और युवा लोगों को काफी उम्मीदें हैं। फिर भी देश ने जो महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं उनसे कोई कैसे इनकार कर सकता है।
देश की ‘उपलब्धियों’ के बारे में उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक संस्था का गठन हुआ, इसे मजबूती दी गई और इसमें निरंतरता बनाए रखी गई और आरक्षण के माध्यम से लाखों अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों का सशक्तीकरण किया गया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 23, 2013, 00:13