विवादास्पद अध्यादेश पर भाजपा, कांग्रेस में वाक युद्ध

विवादास्पद अध्यादेश पर भाजपा, कांग्रेस में वाक युद्ध

नई दिल्ली : केंद्र सरकार की ओर से दोषी सांसदों और विधायकों संबंधी विवादास्पद अध्यादेश को वापस लेने की संभावना के संकेत मिलने के बीच इस मामले को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच आज वाक युद्ध तेज हो गया। विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने इसे अपनी जीत करार दिया है जबकि सत्तारूढ दल ने उस पर अपने सुर बदलने का आरोप लगाया है।

भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने कहा, ‘भाजपा का दबाव जीत गया और देश के लोगों की राय जीत गई। यह राहुल गांधी का निर्णय नहीं है क्योंकि उनकी राय वही थी जो कांग्रेस की राय थी।’ उन्होंने कहा, ‘इसलिए यह राहुल गांधी की पहल नहीं है। यह उच्चतम न्यायालय और लोगों की राय तथा विपक्ष के दबाव की जीत है।’ संसदीय मामलों के मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल नाथ ने इस दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा उस समय एकमत थी जब जनप्रतिनिधत्व अधिनियम की धारा 8(4) के मामले को सामने लाने का निर्णय लिया गया था।

इसके तहत सांसदों और विधायकों को दोषी ठहराए जाने के फैसले पर रोक लगाने की अपील करने के लिए तीन महीने की मोहलत दी गई थी जिसे उच्चतम न्यायालय ने खारिज कर दिया था। नाथ ने कहा, ‘भाजपा अपना रुख बदलती रहती है। वे बैठक में कोई काम करेंगे, सार्वजनिक तौर पर कोई और काम करेंगे और निजी तौर पर कोई और काम करेंगे। यह भाजपा के काम करने का पुराना अंदाज है।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 2, 2013, 15:34

comments powered by Disqus