Last Updated: Thursday, August 22, 2013, 11:26

नई दिल्ली : अयोध्या से विहिप की प्रस्तावित यात्रा पर उत्तरप्रदेश सरकार के प्रतिबंध के चलते पैदा हुए विवादों के बीच कांग्रेस नेता बेनी प्रसाद वर्मा ने समाजवादी पार्टी और भाजपा पर ‘मैच फिक्सिंग’ का आरोप लगाया है। वहीं, भाजपा ने कहा कि वह प्रतिबंध के पक्ष में नहीं है जबकि विहिप और आरएसएस चाहता है कि अखिलेश यादव सरकार यात्रा पर प्रतिबंध के अपने फैसले पर फिर से विचार करे।
प्रतिबंध के आदेश को धता बताते हुए यात्रा पर आगे बढने के लिए संघ परिवार इकाई की धमकी के मद्देनजर कांग्रेस ने भाजपा पर चुनावी बढ़त के लिए ‘सांप्रदायिकरण और धुव्रीकरण’ की नीति अपनाने का आरोप लगाया।
प्रतिबंध पर विवाद के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री वर्मा ने कहा कि खाद्य सुरक्षा विधेयक लटका हुआ है। मैं मुलायम सिंह यादव के खिलाफ नहीं बोल रहा हूं। मैच फिक्सिंग है। यह दोस्ताना लड़ाई का मामला है।
भाजपा ने कहा कि वह प्रतिबंध के पक्ष में नहीं है जबकि विहिप और आरएसएस चाहता है कि अखिलेश यादव सरकार यात्रा पर प्रतिबंध के अपने फैसले पर फिर से विचार करे। भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने कहा कि यदि कानून और व्यवस्था की समस्या है तो पुलिस तंत्र को मुस्तैद किया जा सकता था लेकिन यात्रा पर पाबंदी लगाकर उन्होंने इसे केंद्र में ला दिया है, ऐसा करने से उत्तर प्रदेश सरकार बच सकती थी।
वर्मा की टिप्पणी पर पूछे जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल ने कहा कि मैं नहीं कह सकता कि मैच फिक्सिंग है। मैं ऐसा कैसे कह सकता हूं। वर्मा ने क्या कहा और नहीं इस पर मैं कुछ नहीं कह सकता। मैंने इस बारे में नहीं सुना है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 22, 2013, 11:26