Last Updated: Tuesday, September 24, 2013, 13:50

नई दिल्ली : नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूख अब्दुल्ला ने पूर्व सेना प्रमुख वी के सिंह के उन दावों की सीबीआई जांच कराने की मंगलवार को मांग की जिसमें उन्होंने कहा है कि जम्मू कश्मीर में स्थिरता के लिए सेना ‘कुछ मंत्रियों’ को धन देती है और ऐसा आजादी के बाद से किया जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री ने यहां कहा कि मुझे लगता है कि उन्होंने जो बयान दिया है वह बहुत, बहुत गंभीर है। इसकी जांच होनी चाहिए। राजनीतिक दलों को धन देने से सेना का कोई लेना देना नहीं है। उन्हें कभी ऐसा नहीं करना चाहिए । सेना को राजनीति से दूर रखना चाहिए। यदि उसने ऐसा किया है तो उसने बहुत गलत काम किया है। सेना प्रमुख के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान जम्मू कश्मीर सरकार को गिराने के प्रयास संबंधी खबरों को लेकर निशाने पर आए सेवानिवृत जनरल वी के सिंह ने दावा किया है कि उनके खिलाफ आरोप झूठे और प्रेरित हैं।
अब्दुल्ला ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि इस बात की तत्काल सीबीआई जांच कराने का समय आ गया है कि सेना ने कितनी धनराशि दी है और किन लोगों को यह धनराशि दी गई है और इसका इस्तेमाल कैसे किया गया है।
फारूख ने कहा कि मैं बहुत निराश हूं कि सेना ने राजनीतिक मकसद के लिए धन का प्रयोग किया जो देश के लिए बहुत गलत बात है। सिंह ने कहा था कि सेना जम्मू कश्मीर में सभी मंत्रियों को धन देती है क्योंकि राज्य में स्थायित्व के लिए कई चीजें की जानी होती हैं और मंत्रियों को कई चीजें करनी होती हैं और साथ ही कई गतिविधियों को अंजाम देना होता है। जब उनसे पूछा गया कि क्या सभी मंत्री को भुगतान किया जाता है, तो उन्होंने यह कहते हुए अपने बयान में संशोधन किया कि हो सकता है कि सभी मंत्री नहीं, लेकिन कुछ मंत्री और लोग हैं जिन्हें खास काम करवाने के लिए कुछ धनराशि दी जाती है। इस काम के अंतर्गत किसी विशेष क्षेत्र में स्थायित्व लाना शामिल है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 24, 2013, 13:50