Last Updated: Tuesday, June 26, 2012, 20:59
नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल ने केन्द्रीय मंत्रिमंडल से वीरभद्र सिंह का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री विलासराव देशमुख को लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति ने केन्द्रीय मंत्रिमंडल से वीरभद्र सिंह का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
प्रवक्ता के अनुसार प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री विलासराव देशमुख को लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 26, 2012, 20:59