Last Updated: Wednesday, October 24, 2012, 15:04
नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह द्वारा मीडियाकर्मियों के सवालों पर नाराज होकर उनके कैमरे तोड़ने की धमकी देने पर बुधवार को पार्टी ने माफी मांगी। कांग्रेस के प्रवक्ता संदीप दीक्षित से जब इस घटनाक्रम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर कोई भी आहत हुआ है तो हम माफी मांगते हैं। वीरभद्र की टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पार्टी ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान इस तरह की चीजें हो जाती हैं।
दीक्षित ने कहा कि हमें घटना के पीछे का संदर्भ नहीं पता है। चुनाव प्रचार के दौरान कई बार कुछ लोग नाराज और निराश हो जाते हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। वीरभद्र सिंह एक वरिष्ठ नेता हैं। कई बार चुनाव प्रचार के बीच में मानसिक या शारीरिक दबाव में इस तरह की चीजें हो जाती हैं।
वीरभद्र सिंह ने कल शाम कुल्लू जिले में मीडियाकर्मियों के सवाल पर नाराज होकर उनके कैमरे तोड़ने की धमकी दे डाली थी। संवाददाताओं ने उनसे भाजपा की ओर से उन पर नये सिरे से लगाये जा रहे आरापों पर प्रतिक्रिया मांगी थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 24, 2012, 15:04