'वीरभद्र को कुछ भी गलत नहीं कहा' - Zee News हिंदी

'वीरभद्र को कुछ भी गलत नहीं कहा'

नई दिल्ली:  टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम मंत्री वीरभद्र सिंह के बारे में दिए गए बयान पर उनसे माफी मांगने की जरूरत नहीं है क्योंकि उन्होंने सिंह के बारे में केवल तथ्य पेश किए थे। सिंह को लिखे पत्र में केजरीवाल ने कहा कि मैंने केवल तथ्य प्रस्तुत किया है, इसमें कुछ भी गलत नहीं है। मेरे खिलाफ अवमानना का मामला है, इसलिए इस आशंका से मेरा मन माफी मांगने की अनुमति नहीं देता।

 
उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैंने कोई गलती की है जिसके लिए माफी मांगनी चाहिए बल्कि आपको हिमाचल प्रदेश के लोगों से अफसोस जताना चाहिए।

 

केजरीवाल ने कुछ दिनों पहले 14 मंत्रियों का नाम लिया था जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच होनी है और उन मंत्रियों में सिंह का भी नाम है। इस पर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने केजरीवाल को अवमानना का नोटिस भेजा है। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 20, 2012, 12:25

comments powered by Disqus