Last Updated: Saturday, October 13, 2012, 20:09
नई दिल्ली : भाजपा ने कांग्रेस पार्टी पर भ्रष्टाचार का पर्याय बन जाने का आरोप लगाते हुए आज मांग की कि हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के इस्पात इंडस्ट्रीज से कथित रिश्वत लेने के मामले की तत्काल जांच कराई जाए।
पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने यहां कहा, ‘कांग्रेस के तहखाने से हर रोज भ्रष्टाचार का एक नया मामला सामने आ रहा है। नया खुलासा वीरभद्र सिंह के बारे में हुआ है। संदेह है कि तत्कालीन इस्पात मंत्री ने एक प्राइवेट कंपनी से अवैध रूप से सवा दो करोड़ से अधिक रुपए लिए। चूंकि सार्वजनिक रूप से उनपर आरोप लगा है इसलिए इसकी जांच जरूरी है।’ उधर सिंह ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा है कि उन्होंने ऐसा कोई धन नहीं लिया है।
जावड़ेकर ने कहा कि आयकर विभाग ने दो साल पहले ही संबंधित मंत्रालय के सतर्कता अधिकारियों को मामले को देखने को कहा था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने वित्त मंत्रालय से इस कोताही का कारण बताने को कहा। उन्होंने इस बात का भी सरकार से जवाब मांगा कि आयकर विभाग के छापे के 21 दिन के भीतर ही इस्पात इंडस्ट्रीज को कांग्रेस सांसद के स्वामित्व वाली जिंदल स्टील को कैसे बेच दिया गया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 13, 2012, 20:09