Last Updated: Sunday, June 10, 2012, 22:04
बड़वाह (मप्र) : केन्द्रीय संचार राज्यमंत्री सचिन पायलट ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह धर्म के नाम पर वोट लेने के लिए लोगों को बांट रही है, वहीं कांग्रेस नेतृत्व वाली केन्द्र की संप्रग सरकार ने गरीबों और आम आदमी की भलाई के लिए अनेक जनकल्याणकारी कार्यक्रम लागू किए हैं।
महेश्वर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 12 जून को होने वाले उपचुनाव में आज शाम प्रचार थमने से पहले कांग्रेस प्रत्याशी देवेन्द्र साधो के पक्ष में बड़वाह के निकट जेठवास एवं बड़दिया गांव में सभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने अनेक जनकल्याणी कार्यक्रमों के जरिए देश का विकास किया है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय सांसद अरूण यादव, राज्यसभा सदस्य डा. विजयलक्ष्मी साधो सहित वह खुद भी इस क्षेत्र की आवाज दिल्ली में उठाएंगे और यहां की समस्याओं को हल करने के लिए सदा आगे रहेंगे।
पायलट ने कहा कि भाजपा एवं शिवसेना जैसी राजनीतिक पार्टियों ने बजरंग दल जैसे संगठन खड़े किए हैं, जो साम्प्रदायिकता फैला रहे हैं। देश की वास्तविक रक्षा करने के लिए हमारी थल, जल एवं वायु सेना ही पूरी तरह सक्षम हैं।
आज प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस की ओर से आयोजित सभाओं एवं रैलियों को पायलट के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद कांतिलाल भूरिया, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह, सांसद अरूण यादव एवं राज्यसभा सदस्य डा. विजयलक्ष्मी ने भी संबोधित किया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 10, 2012, 22:04