Last Updated: Friday, September 13, 2013, 23:16
नई दिल्ली : महिला सुरक्षा और स्नातक के नए चार वर्षीय पाठ्यक्रम को मुद्दा बनाकर लड़े गए दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के चुनाव में आज 40 प्रतिशत छात्रों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दिल्ली विश्वविद्यालय के मुख्य चुनाव अधिकारी अशोक वोहरा ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ। चुनाव में 39.55 प्रतिशत छात्रों ने मतदान किया।
उन्होंने कहा, ‘सुबह 8.30 से 12.30 बजे के बीच हुआ मतदान शांतिपूर्ण रहा। केवल खालसा कॉलेज में एक इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन ईवीएम में समस्या आयी थी लेकिन उसे तुरंत ठीक कर लिया गया।’ शाम के कॉलेजों में दोपहर तीन बजे से सात बजे तक हुए मतदान के मत प्रतिशत की घोषणा देर रात की जाएगी। वोहरा ने बताया कि मतगणना कल होगी और उसके बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 13, 2013, 23:16