शिमला (ग्रामीण) सीट से चुनाव लड़ेंगे वीरभद्र

शिमला (ग्रामीण) सीट से चुनाव लड़ेंगे वीरभद्र

शिमला (ग्रामीण) सीट से चुनाव लड़ेंगे वीरभद्रज़ी न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली : किसी भी संसद सदस्य को विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी नहीं बनाने की कांग्रेस पार्टी की परंपरा को तोड़ते हुए कांग्रेस आलाकमान ने शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह को आगामी विधानसभा में प्रत्याशी बनाने का फैसला लिया। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह शिमला (ग्रामीण) विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ेंगे। शनिवार को सोनिया गांधी के नेतृत्व में पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति की एक बैठक में प्रदेश के 68 सदस्यीय विधानसभा के लिए प्रत्याशियों के नामों को हरी झंडी दी गई।

इससे पहले दिल्ली में शीला दीक्षित की अध्यक्षता में हुई पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में लिए गए फैसले के तहत जिन उम्मीदवारों के नामों को हरी झंडी दी गई उनमें वीरभद्र सिंह का नाम शिमला ग्रामीण सीट से चुनाव लड़ने के लिए भेजा गया था। पूर्व केन्द्रीय मंत्री वीरभद्र सिंह का कहना है कि वह हिमाचल प्रदेश विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे और भाजपा के खिलाफ एकजुट मुकाबले का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता पार्टी में गुटबाजी को खत्म करना है और पार्टी को भाजपा के मुकाबले के लिए एकजुट तरीके से पेश करना है। 78 वर्षीय वीरभद्र सिंह प्रदेश के पांच बार मुख्यमंत्री रहे हैं।

First Published: Saturday, October 6, 2012, 19:02

comments powered by Disqus