Last Updated: Saturday, June 30, 2012, 23:11

मुंबई : शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने आज कहा है कि राष्ट्रपति चुनाव में संप्रग उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी की जीत केवल उनकी पार्टी और जदयू के समर्थन के कारण ही ‘पक्की’ है। ठाकरे ने शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में जोर देकर कहा, ना तो मुखर्जी और ना ही पी ए संगमा में यह क्षमता है कि वे अपनी पार्टी के बल पर निर्वाचित हो जाएं। इसी के चलते चुनाव समर्थन के आधार पर लड़ा जा रहा है।
उन्होंने कहा, जब प्रणव अपना नामांकन पत्र भरने के लिए गए तो उनके साथ सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, मुलायम सिंह यादव, लालू प्रसाद, रामविलास पासवान, टी आर बालू साथ थे लेकिन गणित केवल इतना ही नहीं है कि चूंकि ये लोग उनके साथ हैं वह जीत हासिल करेंगे और राष्ट्रपति भवन जाएंगे। उनकी जीत केवल इसलिए पक्की है क्योंकि शिवसेना और जदयू ने उन्हें खुले दिल से समर्थन दिया है।
ठाकरे ने कहा कि शिवसेना और जदयू ने मुखर्जी का समर्थन करने का निर्णय इसलिए किया क्योंकि वह अनुभवी होने के साथ ही संतुलित दृष्टिकोण वाले प्रशासक हैं। उन्होंने कहा कि मुखर्जी के राष्ट्रपति बनने से नुकसान नहीं केवल लाभ ही होगा।
उन्होंने कहा, देश की वर्तमान अस्थिरता तथा भविष्य की अराजकता को ध्यान में रखते हुए हमने प्रणव का समर्थन करने का निर्णय किया क्योंकि हमें इस बात का पक्ता विश्वास है कि केवल वह ही इस स्थिति पर काबू पा सकते हैं और उनमें सही निर्णय लेने की क्षमता है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 30, 2012, 23:11